गोरखपुर, जुलाई 8 -- गोरखपुर। बैंक रोड स्थित विवेक बैंक्वेट में सोमवार को निर्मल महाराज का अवतरण दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान वेलकम बैंड, शब्द वाणी व शुकराना आरती के बाद केक काटा गया और सारी संगतों ने एक साथ नृत्य करते हुए गुरुजी का जन्म उत्सव मनाया। कार्यकम के अंत मे शिवजी की आरती की गई एवं इसके बाद सभी संगतों ने लंगर प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके सभी सेवादार रूपा अरोरा, निखिल जायसवाल, सोनिया सूरी, ममता मेहरा, पूजा आनंद, ममता साहनी, प्रीति, दीप्ति, शालू, सरिता आनंद, मधु, ममता मेहरा, सरिता, पारुल सहित तमाम सेवादारों ने गुरुजी संगत में सेवा दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...