बांका, नवम्बर 2 -- धोरैया(बांका)संवाद सूत्र शनिवार को क्षेत्र में देवोत्थान एकादशी (देव दीपावली) का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास क़े साथ मनाया गया। इस दिन गन्ने की पूजा व ठाकुरजी को आग के समीप बैठाकर तपाए जाने की भी परंपरा निभाई गई। मान्यता के अनुसार इस दिन से मांगलिक कार्यों का आयोजन शुरू हो जाता है। इस दिन जहां घरों में स्त्रियों ने तुलसी-शालिग्राम का ब्याह रचाया और महिलाओं ने पूजा-अर्चना की। देवोत्थान एकादशी पर लोगों ने गन्ना की पूजा की। गन्ने का घर में आंगन के बीचोंबीच मंडप लगाकर उसके नीचे ठाकुरजी को बैठाकर उनकी पूजा-अर्चना की। पूजा के दौरान ठाकुरजी को आग से तपाए जाने का भी प्रावधान है। माना जाता है कि आज के दिन से ही सर्द ऋतु की हवाओं का चलना आरंभ हो जाता है। इस माह की एकादशी को 'प्रबोधनी एकादशी' के नाम से भी जाना जाता है। कई शास्त्रों ...