जौनपुर, फरवरी 15 -- खेतासराय। कस्बा के केडी इण्टर कालेज का वार्षिकोत्सव शुक्रवार को हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने छात्रों के प्रतिभा की सराहना की। उन्होंने राजेन्द्र सोनी स्मृति भवन का लोकार्पण किया। कहा कि यह भवन विद्यालय की शिक्षा और सामाजिक विकास का नया अध्याय खोलेगा। छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर संसाधन उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। प्रधानाचार्य नीतू सेठ ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया। प्रबंध निदेशक डा. नीरज सोनी ने आभार व्यक्त किया। इससे पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया। छात्राओं ने नृत्य, गीत, नाटक समेत अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर अनिल कुमा...