उरई, दिसम्बर 29 -- कालपी। भट्टीपुरा स्थित उस्मानिया मस्जिद में उर्स ए ख़्वाजा गरीब नवाज़ का 121 वां महिना जशन ए ख़्वाजा गरीब नवाज़ का आयोजन हुआ। मस्जिद परिसर में कार्यक्रम की अध्यक्षता जिया ए मिल्लत हज़रत सैय्यद एहतिशामउद्दीन उर्फ बाबू मियां साहब क़िब्ला ने की। मुख्य अतिथि सैय्यद अब्दुल कदीर मियां उर्फ बाहरुल हिंद ने कहा ख्वाजा साहब ने दुनिया को इंसानियत का पैगाम दिया। कारी अहसान बरकाती साहब ने कुरआन की तिलावत से प्रोग्राम का प्रारम्भ हुआ। खानकाह शरीफ़ मस्जिद के इमाम खतीब ए बुंदेलखंड मुफ्ती अशफ़ाक बरकाती ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की जीवनी पर प्रकाश डाला। सैयद अजमत मियां राजपुर, मौलाना फैजान अमानी सिकंदरा, उस्मानिया मस्जिद के इमाम हाफिज अतहर बरकाती ने ख्वाजा गरीब नवाज की शान में कसीदे पढ़े। दारुल उलूम के अध्यक्ष कारी सलीम बरकाती, हाफिज श...