अल्मोड़ा, अक्टूबर 12 -- अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले में ताकुला ब्लॉक अंतर्गत सब सेंटर आयुष्मान आरोग्य मंदिर मनान केंद्र राष्ट्रीय गुणवत्ता में खरा उतरा है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक दीपक भट्ट एनएचएम के अनुसार मनान केंद्र नेशनल क्वालिटी एस्योरेंस स्टैंडर्ड के 12 मानकों पर पास हुआ है। भारत सरकार की एनएचएम योजना के अंतर्गत नेशनल हेल्थ रिसोर्स सेंटर ने बीती छह सितंबर को देशभर के सब सेंटरों में मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की पड़ताल की थी। मनान (सोमेश्वर) कम्यूनिटी हेल्थ मैनेजर नेहा टम्टा के अनुसार उनके केंद्र को 81.97 फीसदी अंक पाकर अल्मोड़ा जिले में सर्वश्रेष्ठ सब सेंटर बना है। इसके अंतर्गत केंद्र स्वास्थ्य गुणवत्ता में सुधार के लिए करीब दो लाख रुपये की मदद मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...