पलामू, जुलाई 10 -- नीलांबर-पीतांबरपुर। पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के बंशी गांव में वनभूमि अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने गई वन विभाग की टीम पर चौकीदार अपने परिजनों और ग्रामीणों का साथ लेकर हमला किया है। हमले में वनविभाग का चालक देवशरण महतो सहित दो वन कर्मी संजय लकड़ा और राजेश गुप्ता भी जख्मी हुए है। वनविभाग का गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई है। घटना की सूचना मिलने पर मनातू पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के भीड़ से सभी वनकर्मियों को बाहर निकाला है। हमला करने वाले ग्रामीण ट्रैक्टर को छुड़ा ले गए हैं। वनकर्मी संजय लकड़ा ने बताया कि बुधवार शाम साढ़े सात बजे शाम में वनसमिति सदस्यों ने सूचित किया कि बंशी खुर्द के जंगल को चौकीदार पिंटू राम और परिजनों के साथ मिलकर वनभूमि की जुताई कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...