पलामू, फरवरी 18 -- मेदिनीनगर। मनातू थाना क्षेत्र के आपत्ति जंगल एवं पांकी थाना क्षेत्र के रानादाह एवं बगडेगवा वन क्षेत्र में अवैध रूप से की जा रही अफीम की खेती के विरुद्ध पलामू पुलिस एवं वन विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए लगभग 18 एकड़ भूमि में लगी अवैध अफीम के फसल को नष्ट किया गया। पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि मनातू थाना क्षेत्र के आप्ति के जंगल में अवैध रूप से उगाई गई लगभग 12 एकड़ अफीम की फसल को विनष्ट किया गया। पांकी थाना क्षेत्र के रानादाह एवं बगडेगवा वन क्षेत्र 06 एकड़ में लगी अवैध अफीम/पोस्ता की खेती को विनष्ट किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...