देवघर, जनवरी 24 -- मधुपुर। अनुमंडल अधिवक्ता संघ परिसर में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 129 वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर संघ के सदस्यों ने नेताजी की तस्वीर पर फूल माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई व संघ के सदस्यों द्वारा उन्हें याद करते हुए उनके जीवनी पर प्रकाश डाला गया। इसके साथ ही उनके द्वारा दिया गया प्रचलित नारा जय हिन्द का पूरे जोश के साथ उदघोष किया गया। मौके पर संघ के प्रशासनिक सचिव जितेन्द्र कुमार, संयुक्त सचिव संजय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष धनंजय शाही, सह कोषाध्यक्ष अवधेश कुमार ठाकुर, सदस्य गणेश कुमार यादव, अशोक कुमार पासवान, अभय आनंद, लिपिक सुभाष दास, हारून रसीद, सिंटू, राजू रवानी आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...