गोरखपुर, फरवरी 23 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। संत गाडगे पूर्वांचल सेवा समिति के तत्वावधान में महामानव संत गाडगे बाबा की 149वीं जयंती का आयोजन अंबेडकर पार्क, डडहवा फाटक पर किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. पी गोविंद ने गाडगे बाबा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उद्घाटनकर्ता सुभाष चौधरी ने कहा कि गाडगे बाबा जीवनभर जनसेवा में लगे रहे। इस अवसर पर हरिश्चंद्र, प्रो. बी आलोक गोयल, प्रो. आरएन चौधरी सहित कई व्यक्तियों ने उनके विचारों पर प्रकाश डाला। समाजसेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डीएन चौधरी ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...