गौरीगंज, अगस्त 17 -- जगदीशपुर। ग्राम पंचायत जलालपुर तिवारी के अलमांशगंज में अमर शहीद वीरांगना महारानी अवन्तीबाई लोधी की जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। लोगों ने उनके चित्र पर पुष्पार्चन कर नमन किया। कार्यक्रम के आयोजक शिवकुमार लोधी ने वीरांगना अवंतीबाई लोधी की शौर्यगाथा का वर्णन किया। उन्होंने महारानी अवन्तीबाई लोधी के शौर्य, बलिदान और मातृभूमि के प्रति उनके अदम्य साहस को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी गाथा से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। आयोजन में डा. केडी शर्मा, पूर्व प्रधान राजू लोधी, विजय कुमार लोधी, विजय वर्मा, रघुनाथ लोधी, साधूराम लोधी, तुलसीराम लोधी, राजबहादुर लोधी, पिन्टू मास्टर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व महिलाएं उपस्थित रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...