कानपुर, जून 29 -- कानपुर ताइक्वांडो की ओर से रविवार को बेल्ट प्रमोशन टेस्ट का आयोजन ताइक्वांडो क्लब बर्रा में हुआ। इसमें जूनियर खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न आयुवर्ग में कलर बेल्ट परीक्षा में सफलता प्राप्त की। कार्यक्रम में मनस्वनी गौड़ को सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मर का खिताब दिया गया। साथ ही, मनस्वनी को कानपुर की सबसे छोटी ताइक्वांडो खिलाड़ी होने का भी गौरव दिया गया। परीक्षा के व्हाइट बेल्ट में समृद्धि को पहला, आद्विक को दूसरा और नव्या को तीसरा स्थान मिला। यलो टू ग्रीन बेल्ट में हर्ष कुशवाहा पहले, अदिति कौशल को दूसरा और अभिनंदन को तीसरा स्थान मिला। ग्रीन टू ग्रीन वन परीक्षा में विवान पहले और दिव्यांश दूसरे स्थान पर रहे। वहीं, ब्लू बेल्ट परीक्षा में पलक को पहला, कनिष्क को दूसरा और प्रियांशी को तीसरा स्थान मिला। ब्लू टू ब्लू वन प...