गिरडीह, अगस्त 18 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के मोहनडीह गांव स्थित मनसा पूजा कमेटी के द्वारा मनसा पूजा को लेकर रविवार को दिनभर गांडेय बाजार सहित आसपास के क्षेत्रों में भिक्षाटन किया गया। इस क्रम में सभी श्रद्धालु सबसे पहले मोहनडीह गांव स्थित माता मनसा मंदिर में जमा हुए। यहां माता मनसा की पूजा अर्चना की गई। पुनः श्रद्धालुओं ने गांडेय, गांडेय पुराना बाजार, गांडेय बाजार, मोहनडीह, गांधीनगर, भयहरण मंडा, विश्वासडीह सहित अन्य क्षेत्रों में भ्रमण करके भिक्षाटन किया। भिक्षाटन के क्रम में कमेटी के सदस्य मनसा माता से संबंधित लोकगीत गा रहे थे। भिक्षाटन के क्रम सर्प आकर्षक का केन्द्र रहा। इस विषय में गांडेय पंचायत के पूर्व मुखिया भरत लाल शर्मा ने कहा कि सोमवार रात मोहनडीह गांव स्थित मनसा माता मंदिर परिसर में विधि -विधान से माता मनसा की पूजा अर...