हरिद्वार, सितम्बर 24 -- हरिद्वार। मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी अनिल शर्मा ने कहा कि मां मनसा देवी भक्तों की मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाली देवी हैं। जो भी भक्त सच्चे मन से उनकी शरण में आता है, उसकी हर इच्छा पूर्ण होती है। कहा कि विशेष अनुष्ठानों में शांति, सुख-समृद्धि और खुशहाली का आह्वान किया जा रहा है। मां चंद्रघंटा की पूजा और मां मनसा देवी की आराधना से भक्तों को शांति, सुख और समृद्धि मिलती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...