सीतापुर, जून 5 -- बिसवां, संवाददाता। ब्लॉक क्षेत्र के अकबापुर गांव के लोग बीते तीन दिनों से अंधेरे में रातें गुजारने को मजबूर हैं। इस गांव में का ट्रांसफार्मर तीन दिनों से फूंका पड़ा है। शिकायत के बावजूद ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया। गांव के लोग भीषण गर्मी के कारण बिलबिला उठे हैं। इसे लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा और उन लोगों ने गांव में ही प्रदर्शन करके ट्रांसफार्मर ठीक कराकर आपूर्ति चालू करने की मांग की है। ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत अकबापुर में बिसवां के विद्युत उपकेंद्र के दो ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत अकबापुरट्रांसफार्मरों से बिजली की आपूर्ति की जाती है। ग्रामीणों आसिव, रसीद, हकीक, राजा, निहाल, शुएब, शेरू, प्रकाश, लालजी, सुनील, छोटेलाल, सराफत का कहना है कि ट्रांसफार्मर बदला गया था, लेकिन ओवरलोड के कारण रखा गया नया ट्रांसफार्मर भी...