गिरडीह, दिसम्बर 28 -- गांवों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभानेवाली मनरेगा अब (जी राम जी) योजना फ्लाप साबित होती जा रही है। इस एक मात्र योजना से जहां ग्रामीण गृहस्थियों को रोजगार मुहैया कराने के साथ गांवों के विकास के कार्य जैसे कुआं, तालाब, डोभा आदि कार्य किए जाते हैं। वहीं अब इससे होने वाले सारे नए कार्य बताते चलें कि मनरेगा के तहत चल रहे कुछ कार्यों को बरसात में 15 जुलाई से 15 अक्टूबर तक बंद कर दिया जाता है। बरसात खत्म होने के बाद 15 अक्टूबर से पुरानी व नई योजनाओं की शुरुआत हो जाती थी; परंतु इस वर्ष ऐसा नहीं हो रहा है। सिर्फ पुरानी योजनाओं में महज़ 15 प्रतिशत योजनाओं को चालू रखा गया है और नई योजनाओं का सेक्शन बंद कर दिया गया है। मनरेगा कर्मियों ने बताया कि चल रही 15 प्रतिशत योजनाओं को भी बंद करने का दबाव दिया जा रहा है। उम्मीद है जल...