बांका, मई 6 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा कार्यों में लूट मची हुई है। किसानों को पटवन की सुविधा उपलब्ध कराने वाले नहर, बांध एवं डांड की खुदाई में केवल घास छीलने का आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाया जाता है। यहां तक कि प्राक्कलन के बिना ही काम शुरू कर दिया जाता है तथा किसी प्रकार का विरोध नहीं होने पर इसका प्राक्कलन तैयार कर राशि का भुगतान कर दिया जाता है। ऐसा ही मामला सलेमपुर पंचायत के किसनपुर गांव में हो रहे कोल्हुआ बांध के लबका डांड का है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के किसानों की जमीन के पटवन का यह मुख्य साधन है। इसकी खुदाई शुरू होने पर उन लोगों को खुशी हुई कि अब नहर में पानी जमा रहेगा तथा उन लोगों को पटवन की सुविधा मिलेगी। लेकिन डांड की खुदाई शुरू हुई तो देखा कि मजदूरों द्वारा सिर्फ घास छीलने का काम किया ...