बगहा, मई 7 -- सिकटा। प्रखंड के धनकुटवा पंचायत में मनरेगा से नहर सफाई में मुखिया पर फर्जीवाड़ा का आरोप लगाते हुए ग्रामीण अभिषेक कुमार पांडेय,श्याम देव पासवान,किशोर पासवान,रामनाथ यादव,रहीम मियां,दिनेश पंडीत,धंजूबारी व रामवृक्ष महतो आदि ने डीडीसी,डीएम समेत ग्रामीण कार्य विभाग,पटना में आवेदन भेजा है।मुखिया प्रतिनिधि चित्रांगदमणी गिरि ने बताया कि गलत आरोप है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...