जौनपुर, अगस्त 20 -- जौनपुर, संवाददाता। जिला विकास अधिकारी ने बताया कि सोशल आडिट निदेशालय के निर्देश पर जनपद के 21 विकास खण्डों की एक हजार 734 ग्राम पंचायतों में वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में कराए गए कार्यों की सोशल आडिट करायी जाएगी। प्रथम चरण में बदलापुर, बक्शा, बरसठी, धर्मापुर, डोभी, जलालपुर एवं करंजाकला विकास खण्ड की पांच सौ 43 ग्राम पंचायतों में 18 अगस्त से सोशल आडिट की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है। इसमें बीएसएसी, बीआरपी, टीम सदस्य एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को पर्यवेक्षणीय अधिकारी के रूप में लगाया गया है। आडिट में कुल आठ बीएसएसी, 31 बीआरपी, 208 टीम सदस्य और 39 पर्यवेक्षणीय अधिकारी शामिल किए गए हैं। यह प्रक्रिया ग्राम पंचायत सचिव, प्रधान एवं रोजगार सेवक की मौजूदगी में कराई जाएगी। सोशल आडिट के द...