गाजीपुर, अगस्त 19 -- मनिहारी। स्थानीय विकास खंड परिसर में सोमवार को मनरेगा मजदूर संघ की ओर से मनरेगा अधिनियम के तहत श्रमिक जागरूकता और सदस्यता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में श्रमिकों ने भाग लिया। इस अवसर पर जिला प्रभारी हरेंद्र यदुवंशी ने कहा कि मनरेगा ग्रामीण क्षेत्रों के श्रमिकों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है, जो बेरोजगार और वंचित वर्ग के लिए आजीविका का प्रमुख साधन है। जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह यादव ने बताया कि जॉब कार्डधारकों को साल में सौ दिन का रोजगार मिलना चाहिए। यदि ग्राम सभा में कार्य योजना नहीं है, तो श्रमिकों को बेरोजगारी भत्ता दिए जाने का प्रावधान है। जिला महासचिव मनभाऊ राजभर ने कहा कि जब श्रमिक कार्य की मांग करता है, तो 15 दिन के भीतर कार्य मिलना चाहिए, अन्यथा उन्हें बेरोजगारी भत्ता मिलना चा...