चतरा, अक्टूबर 10 -- गिद्धौर प्रतिनिधि मनरेगा लोकपाल संध्या प्रधान गुरुवार को प्रखंड के बारिसाखी व बारियातु पंचायत में संचालित मनरेगा के विभिन्न योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया। जबकि बारियातु पंचायत के इचाक में होने वाले मनरेगा पार्क निर्माण स्थल का ऑन द स्पॉट अवलोकन किया। योजना निरीक्षण के क्रम में आम बागवानी, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास, अबुआ आवास सहित अन्य योजना का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित रोजगार सेवक को कई निर्देश भी दिया। साथ ही साथ प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास एवं अबुआ आवास को जल्द पूर्ण करने का निर्देश पंचायत सचिव को दिया। योजना निरीक्षण के पश्चात पंचायत सचिवालय में योजनाओं से संबंधित कई अभिलेख की भी अवलोकन किया। त्रुटि रहित अभिलेखों को जल्द दुरुस्त करने का भी निर्देश दिया। मौके पर मुखिया डेगन गंझू, मनरेगा के कनीय अभियंता प्...