देवघर, अप्रैल 23 -- चितरा/सारठ प्रतिनिधि सारठ प्रखंड के बोचबांध पंचायत अंतर्गत करेहिया गांव में मनरेगा के तहत सिंचाई कूप निर्माण में बगैर सामग्री आपूर्ति किए 20 जून 2024 को 80 हजार 372 रुपए की निकासी का मामला उजागर हुआ है। लाभुक वासुदेव महतो ने आवेदन देकर प्रखंड विकास पदाधिकारी सारठ से कुआं जोड़ाई कार्य कराने की मांग की है। इस संबंध में लाभुक वासुदेव का कहना है कि वह गरीब किसान के साथ मनरेगा मजदूर है। वर्ष- 2024 में मनरेगा के तहत कूप निर्माण की स्वीकृति मिली थी। जनवरी 2024 में उसकी खुदाई मजदूरों ने पूर्ण रूप से कर दी। ईंट जोड़ाई के लिए रोजगार सेवक से मुलाकात की। बारिश के पहले जोड़ाई कराने के बदले टाल-मटोल करते रहे। उस बीच पता चला कि सामग्री आपूर्ति के नाम पर 20 जून 2024 को 80 हजार 372 रुपए की निकासी कर ली गई है। झिलुआ पंचायत के प्रमोद मंड...