पाकुड़, सितम्बर 26 -- पाकुड़िया पंचायत भवन में शुक्रवार को मनरेगा योजना की जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस जनसुनवाई में जूरी सदस्य के रूप में पांच लोगों का चयन किया गया। प्रखंड से जेएसएलपीएस के बीपीएम बासुदेव प्रसाद साहा, भीओ नर्गिस, ग्राम प्रधान सहित अन्य दो सदस्य मौजूद थे। सभा में मनरेगा के योजनाओं की जनसुनवाई की गई। जिसमें पंचायतस्तर पर ग्रामीणों ने भाग लिया। जनसुनवाई के दौरान मनरेगा के कुछ योजनाओं पर अपेक्षित सुधार का निर्देश दिया गया। साथ ही सिंचाई कूप, वृक्षा रोपण, तालाब, दीदी बाड़ी आदि अन्य योजनाओं को प्रखंड स्तरीय जन सुनवाई हेतु भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...