बोकारो, नवम्बर 12 -- चंदनकियारी प्रखंड सभागार में झारखंड की रजत जयंती समारोह के उपलक्ष्य में मनरेगा योजना को पारदर्शी व जनपयोगी योजना के रूप प्रदर्शित करने के लिए पंचायत व प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। पंचायत स्तर पर मेंटस,मनरेगा मजदूर,बागवानी सखी,ग्रामीण व पंचायत कर्मी के साथ जुलूस की शक्ल में प्रभात फेरी निकाला गया। इसके अलावे विशेष ग्राम सभा,विशेष रोजगार दिवस,मनरेगा मांग पंजीकरण,कार्य आवंटन,कार्ड वितरण,योजना स्वीकृत समेत अन्य काम किया गया। प्रखंड सभागार चंदनकियारी में प्रखंड स्तर पर अतिथियों का स्वागत भाषण,प्रखंड स्तर पर बेहतर काम करने वाले कर्मी को प्रमाण पत्र से सम्मान,झारखंड प्रगति पर संक्षिप्त भाषण,सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर बीडीओ अजय कुमार वर्मा,बीपीओ राकेश कुमार,सहायक अभियंता सूरज कुमार,ऑपरेटर रमेश च...