गिरडीह, मई 27 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी के असको, बैरिया, बांसडीह, बरवाबाद, बेड़ोडीह, भेलवाघाटी, चहाल, चतरो, चिकनाडीह, ढेंगाडीह पंचायत में सोमवार को पंचायत स्तरीय जन सुनवाई की गई। जिसमें मनरेगा से संचालित वित्तीय वर्ष 2020-21 से वर्ष 2014-25 तक की योजनाओं का किए गए समाजिक अंकेक्षण में पाई गई त्रुटियों पर जन सुनवाई की गई। बेड़ोडीह पंचायत में वित्तीय वर्ष 2021-22 में किशोर कुमार वर्मा की जमीन पर डोभा निर्माण की योजना में बिना कार्य किए राशि निकासी व मनोज राय की जमीन पर कूप निर्माण की योजना में कार्य से अधिक राशि भुगतान किए जाने, पोटो हो खेल विकास योजना के तहत खेल मैदान निर्माण की योजना शुरू किए बिना ही राशि निकासी करने का कई मामला सामने आया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...