हाजीपुर, सितम्बर 14 -- भगवानपुर,संवाद सूत्र। पूर्व केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री एवं मनरेगा मैन के नाम से मशहूर स्व.डॉ.रघुवंश प्रसाद सिंह का पांचवीं पुण्यतिथि श्रद्धांजली सभा आयोजित कर मनाई गई। भगवानपुर अड्आ चौक पर राजद नेता केदार प्रसाद यादव के नेतृत्व आयोजित श्रद्धांजली सभा में उपस्थित लोगों ने स्व.सिंह के तैल चित्र पर पुष्पमाला चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मौके पर राजद नेता श्री यादव ने कहा कि स्व.डॉ.रघुवंश प्रसाद सिंह गरीब आमजन के नेता थे और उनका जीवन समाज के लिए सदा समर्पित रहा। स्व.सिंह सच्चे समाजवादी नेता थे। आज जरूरत हैं कि उनके आदर्श एवं उनके पदचिन्हों पर चलने की। उन्होंने कहा की मनरेगा योजना स्व.रघुवंश बाबू की देन है। जिससे तहत आज लाखों मजदूरों को रोजगार मिला। वैशाली के जनता ने रघुवंश बाबू को पांच बार सांसद बनाया। इसी प्रका...