जौनपुर, सितम्बर 3 -- जफराबाद। सिरकोनी विकासखण्ड के बिशुनपुर मझवारा गांव निवासी एक व्यक्ति ने मंगलवार को जिलाधकारी को हलफनामा सहित प्रार्थनापत्र देकर कि ग्राम प्रधान, सचिव और जेई पर मनरेगा कार्यों में घोटाले का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता ने मामले में निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए डीएम से मांग की है। गांव निवासी रमेश कुमार चौबे ने डीएम से लिखित रूप से हलफनामा देकर बताया कि उक्त अधिकारियों ने मिलकर वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 में कुल 42.33 लाख रुपए का गबन किया। कुल 16 महीनों में लगभग 42.33 लाख रुपए का घोटाला किया गया। आरोप लगाया कि कुछ मामलों में मामूली काम करवाकर और फोटो खींचकर कागजी कार्रवाई पूरी की गई। डीसी मनरेगा सुशील कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। इसकी जांच बीडीओ को सौंपी गई है। जांच के बाद ...