चम्पावत, सितम्बर 20 -- बनबसा ग्रामसभा गुदमी में मनरेगा योजनाओं में हुई वित्तीय अनियमितताओं की जांच शुरू हो गई है। लोकपाल मनरेगा ने गुदमी पहुंच कर स्थलीय जांच की। शनिवार को बनबसा के गुदमी ग्राम पंचायत में मनरेगा अनियमितता की जांच शुरू हुई। मामले की जांच के लिए मनरेगा लोकपाल भुवन जोशी गुदमी पहुंचे। टीम ने ग्राम पंचायत में बने मछली तालाब, भैंसाझाला में सीसी रोड और नाले का निरीक्षण किया। जांच टीम जल्दी ही डीएम को रिपोर्ट सौंपेगी। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी तपन गड़कोटी, कनिष्ठ अभियंता, रोजगार सहायक और शिकायतकर्ता ललित कलौनी शामिल रहे। ग्रामीण ललित कलौनी ने मनरेगा व अन्य कार्यों में अनियमितता का आरोप लगाया था। उनका कहना है कि लाखों की योजनाएं सिर्फ कागजों में बनाई गई है। अन्य ग्राम सभाओं के निवासियों के नाम पर जॉब कार्ड बना कर मजदूरी दी गई है...