हरिद्वार, मई 15 -- मनरेगा में पोर्टल पर चल रहे फर्जीवाड़े में गुरुवार को बहादराबाद ब्लॉक से 14 मेट को हटा दिया गया है। वहीं कई ग्राम प्रधान को इस मामले में नोटिस जारी किए गए हैं। हरिद्वार जिले में मनरेगा पोर्टल पर लंबे समय से चला आ रहा फर्जीवाड़ा सामने आने आया है। बीते शुक्रवार को इस फर्जीवाड़े का आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने खुलासा किया था। खबर पर संज्ञान लेते हुए ग्राम्य विकास सचिव ने मामले की जांच सीडीओ हरिद्वार को सौंप दी थी। दो दिन पहले जिले के पांच ब्लॉक से 96 मेट हटा दिए गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...