रामगढ़, जनवरी 25 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी के राजू, सह प्रभारी बेला प्रसाद, भूपेंद्र मरावी और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के निर्देशानुसार रविवार को रामगढ़ परिसदन में जिला अध्यक्ष सह विधायक ममता देवी की अध्यक्षता में पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी के नवनियुक्त पदाधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक हुई। इसमें केंद्र सरकार की ओर से मनरेगा योजना में किए जा रहे बदलावों पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए इसके विरोध और योजना को बचाने की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मनरेगा गरीबों और मजदूरों की जीवनरेखा है, इसमें किसी भी तरह का कटौती या बदलाव जनविरोधी कदम है, जिसे पार्टी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। इसके साथ ही आगामी नगर निकाय चुनाव को सफल बनाने और संगठन को बूथ स्तर तक ओर अधिक मजबूत ...