संतकबीरनगर, जुलाई 7 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जनपद में मनरेगा योजना में जमकर खेल चल रहा है। अधिकारियों की जांच में भी इसकी पुष्टि हो रही है। शासनादेश का अनुपालन भी नहीं किया जा रहा है। एनएमएमएस एप पर जिम्मेदार दो टाईम के बजाय एक समय ही हाजिरी लगा रहे हैं, वह भी शाम पांच बजे के बाद। इस कारण बिना काम चले भी मस्टररोल धड़ल्ले से चल रहा है। आपके अपने समाचार पत्र हिन्दुस्तान ने चार जुलाई के अंक में 'सुबह से काम, हाजिरी लगती है 5 बजे शाम शीर्षक से खबर प्रकाशित करते हुए इसका खुलासा किया तो विभाग के जिम्मेदार जग गए। खबर का संज्ञान लेते हुए दोनों समय हाजिरी लगाने का सख्त आदेश सभी बीडीओ को जारी किया है। उपायुक्त मनरेगा डॉ. प्रभात कुमार द्विवेदी ने जनपद के सभी बीडीओ को पत्र जारी करते हुए कहा कि लगातार जांच और ऑनलाइन पोर्टल के सत्यापन में यह सामने...