लोहरदगा, नवम्बर 29 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा गांवों में मनरेगा योजनाओं के क्रियान्वयन पर लगातार कई वर्षों से गंभीर संकट मंडरा रहा है और वह संकट है आवंटन का। पंचायतों को पर्याप्त आवंटन नहीं मिलने के कारण अधिकांश योजनाएं ठप्प पड़ गई है। गांव में ग्रामीणों को मनरेगा के तहत काम नहीं मिल पा रहा है। गांवों में स्थिति यह है कि कटनी-मिसनी का सीजन होने के कारण फिलहाल मजदूरों को गांव में ही थोड़ा-बहुत काम मिल जा रहा है, लेकिन जैसे ही कटनी का सीजन समाप्त होगा, मजदूरों के सामने रोजगार का संकट गहराने लगेगा और उन्हें रोजी- रोटी के जुगाड़ में दूसरे प्रदेशों में पलायन को मज़बूर होना पड़ेगा। पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि आवंटन नही मिलने का असर आने वाले महीनों में बड़े पैमाने पर पलायन के रूप में दिखने लगेगा। आवंटन के अभाव में इस वर्ष बहुत सी मनरेगा यो...