लखीमपुरखीरी, जुलाई 7 -- गोला गोकर्णनाथ,संवाददाता। प्रदेश सरकार द्वारा 5000 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों को मर्ज या बंद करने के निर्णय के खिलाफ विरोध के स्वर तेज हो गए हैं। मनरेगा मजदूर मिस्त्री महासंघ ने उस संबंध में सीएम को ज्ञापन भेजा है। महासंघ के राष्ट्रीय प्रभारी मिश्रा शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक ज्ञापन भेजा है। जिसमें मांग की गई है कि सरकार इस निर्णय को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए। इससे प्रदेश के गरीब, किसान, मनरेगा मजदूर, दिव्यांग बच्चों, प्रवासी कामगारों एवं वंचित तबके के बच्चों का शिक्षा का मौलिक अधिकार छिन जाएगा। ज्ञापन में कहा गया कि उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में गरीब एवं मजदूर वर्ग के परिवार शिक्षा के लिए सरकारी विद्यालयों पर निर्भर हैं। यह परिवार अपने बच्चों को निजी विद्यालयों में पढ़ाने की स्थित...