संतकबीरनगर, फरवरी 15 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में शासन का एक सप्ताह में मनरेगा मजदूरों के मजदूरी के भुगतान का दवा फेल साबित हो रहा है। पिछले ढाई माह से मजदूरों के मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ। 450 एफटीओ का करीब 4 करोड़ रुपये का भुगतान लम्बित है। 11 दिन बाद महाशिवरात्रि का महापर्व है। इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। पर्व कहीं फीका न पड़ जाए इसके लिए मजदूरों को चिंता सताने लगी है। सेमरियावां ब्लॉक के मजदूरों का मनरेगा से मोहभंग हो रहा है। काम करने के 75 दिन बाद मजदूरी नहीं मिली है। दो लाख से अधिक मानव दिवस का करीब 4 करोड़ व राजमिस्त्री का करीब 13 लाख भुगतान नहीं हो पाया है। दिसम्बर माह के बाद से जारी हुए मस्टर रोल के 450 एफटीओ का भुगतान लम्बित है। मजदूरी के लिए मजदूर बैंक से ब्लॉक का चक्कर लगाने पर मजबूर हैं। मजदूरी...