काशीपुर, नवम्बर 30 -- काशीपुर। मनरेगा के मजदूरों की ई-केवाईसी प्रक्रिया का कार्य 85 फीसदी तक पूर्ण हो चुका है। उम्मीद है कि जल्द ही ई-केवाईसी का कार्य पूर्ण हो जाएगा। भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से दिए गए नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम के माध्यम से ई-केवाईसी कराया जा रहा है। बीडीओ कमल किशोर पांडे ने बताया कि अब तक 85 फीसदी तक काम पूरा हो चुका है, जल्द ही काम पूर्ण होने की संभावना है। यह व्यवस्था मनरेगा मजदूरों की शत-प्रतिशत शुद्धता और पारदर्शिता बरतने के लिए की जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की फर्जी प्रविष्टि या भुगतान में गड़बड़ी न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...