प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 10 -- गौरा, हिन्दुस्तान संवाद। ग्राम पंचायत को स्वावलंबी आर्थिक रूप से सशक्त बनाने को लेकर प्रधान संगठन ब्लॉक गौरा के पदाधिकारियों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी गौरा धर्मेंद्र सिंह को सौंपकर उसे लागू किए जाने की मांग की है। ज्ञापन में मनरेगा कार्यों के भुगतान, केंद्रीय वित्त आयोग की धनराशि, सहायक सचिव कम डाटा एंट्री ऑपरेटर, शौचालय केयरटेकर एवं प्रधान के मानदेय की व्यवस्था अलग से करने, पशु आश्रय स्थलों की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत से अलग करने, मनरेगा मजदूरी 252 रुपये से 400 रुपये करने, गलत शिकायतों पर शिकायतकर्ता के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने, मनरेगा योजना में कार्य स्थल पर ही उपस्थिति प्रमाणित करने संबंधी कुल 15 सूत्री मांग पत्र शामिल रहा। इस दौरान प्रधान संघ के अध्यक्ष मोनिका के प्रतिनिधि घनश्याम ...