अंबेडकर नगर, मार्च 5 -- अम्बेडकरनगर। मनरेगा मद के कामों में रोजगार और भुगतान के साथ ही कार्यों के मापांकन की व्यवस्था में बदलाव हुआ है। अभी तक मनरेगा में किए गए कामों की माप पुस्तिका (एमबी) को आफलाइन भरा जाता था, जिसको अब आनलाइन कर दिया गया है। वेबसाइट पर इलेक्ट्रानिक माप पुस्तिका(ई-एमबी) फीड कराने के आदेश प्राप्त हुए हैं। ई-एमबी की अनिवार्यता के संबंध में ग्राम्य विकास विभाग के आयुक्त जीएस प्रियदर्शी ने आदेश जारी करते हुए बताया है कि मनरेगा में कामों की अब माप पुस्तिका (एमबी) को वेबसाइट पर इलेक्ट्रानिक माप पुस्तिका (ई-एमबी) के रूप में फीड कराया जाना अनिवार्य है। ऐसा न होने की दशा में संबंधित काम के ई-मस्टर रोल भी जारी नहीं हो सकेंगे। यह बदलाव मनरेगा में पारदर्शिता को लाने के लिए किया गया है। गौरतलब है कि अभी तक मनरेगा में अवर अभियंता और ...