महाराजगंज, सितम्बर 6 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मनरेगा के अंतर्गत पक्के कार्यों के भुगतान को लेकर लंबे इंतजार के बाद जिले को 14.42 करोड़ रुपये की धनराशि उपलब्ध कराई गई है। यह राशि 11 सितंबर को जनपद को प्राप्त होगी और उसी दिन दोपहर से सभी ब्लॉकों में डोंगल लगाकर भुगतान प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले पर कुल 103.11 करोड़ रुपये का बकाया है, जबकि अब तक केवल 14 प्रतिशत धनराशि ही प्राप्त हुई है। अगस्त से रुके भुगतान के कारण ठेकेदारों, सप्लायरों और ग्राम पंचायतों में नाराजगी थी। आंशिक धनराशि जारी होने से उन्हें फिलहाल कुछ राहत जरूर मिलेगी, लेकिन शेष बकाया अभी भी बड़ी चुनौती बना हुआ है। डीसी मनरेगा गौरवेंद्र सिंह ने बताया कि प्राप्त धनराशि का वितरण एफटीओ के अनुक्रम में होगा और जैसे ही शेष धन मिलेगा, तुरंत आगे की कार्र...