जमुई, सितम्बर 11 -- जमुई, हिंदुस्तान संवाददाता बुधवार को नरेगा भवन में राजस्व विभाग के महाअभियान "घर-घर दस्तक, आपके द्वार सुविधा" के तहत सदर प्रखंड के मनरेगा सभागार में भूमि अभिलेख सुधार कार्यक्त्रम का आयोजन किया गया। यह अभियान राज्य सरकार द्वारा अगस्त माह से चलाया जा रहा है, जिसका मकसद है कि आम जनता को अब ज़मीन से जुड़े कागजातों की सुधार या मिलान की सुविधा उनके गांव और पंचायत स्तर पर ही उपलब्ध हो। इस योजना के तहत हजारों लोगों को लाभ मिलने की संभावना है। अब तक राज्यभर में कई लोगों के पुराने बंदोबस्त या रसीद कटने में आ रही दिक्कतें दूर की गई हैं। सरकार का दावा है कि इस कार्यक्त्रम से दलालों की भूमिका खत्म होगी और लोगों का समय व पैसा बचेगा। कार्यक्त्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं। ग्रामीणों के कागजात जांचने व सुधारने का कार्य करती ...