भभुआ, जुलाई 12 -- रामपुर। स्थानीय मनरेगा भवन में बारिश का पानी टपक रहा है। इसकी मरम्मत कराकर पानी को नहीं रोका गया तो भवन को बदहाल होते देर नहीं लगेगा। बताया गया कि इस भवन का निर्माण दो साल पहले हुआ था। संवेदक द्वारा एक साल पहले मनरेगा विभाग को हैंडओवर किया गया था। बनने के दो साल में ही भवन की छत से वर्षा का पानी टपकने पर लोग इसकी गुणवत्ता पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। अधौरा बाजार में जलनिकासी का प्रबंध नहीं अधौरा। प्रखंड मुख्यालय के मुख्य बाजार में नाली निर्माण नहीं होने के कारण सड़कों पर ही घरों से निकलने वाला गंदा पानी बह रहा है। बरसात के इस मौसम में बाजार के रास्ते, गली-मुहल्ले, चौक-चौराहा के आसपास पानी जमा है। इससे राहगीरों व स्कूलों में पढ़ने जानेवाले बच्चों को परेशानी हो रही है। बरसात के दिनों में अधौरा बाजार ही नहीं गांव की गलियों में पान...