मधुबनी, जून 14 -- झंझारपुर/मधेपुर। मनरेगा पीओ अजीत झा ने अपने कर्मियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। मुख्य रूप से पौधारोपण कार्य पर विचार विमर्श किया गया और 2025- 26 में मनरेगा के तहत इसे हर हाल में बढ़ाने को कहा गया। पीओ ने सभी रोजगार सेवकों को पंचायत स्तर पर इस कार्य के लिए एक विस्तृत कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने कहा कि विगत वर्षों में कार्य हेतु मानव दिवस सृजन कम पड़ रहा है। इसलिए आगामी समय में इस तरह से कार्य योजना बनाया जाए ताकि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिले। विभिन्न स्कूलों में बन रहे खेल मैदान को यथाशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों से भी आग्रह किया जाएगा कि वह मनरेगा के कार्यों में सहयोग करें। खासकर पौधारोपण में आगे बढ़कर पर्यावरण को दुरुस्त रखने की इस कार्य में अपना सहयोग दें...