फतेहपुर, अप्रैल 8 -- विजयीपुर। मनरेगा में फर्जी हस्ताक्षर से भुगतान की शिकायतों और रोजगार सेवक के वायरल वीडियों में भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार ने खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। जिसके बाद अधिकारियों ने संज्ञान में लेते हुए 2.81 लाख की रिकवरी कराई है। विजयीपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत गोंदौरा में मनरेगा विभाग में फर्जी हस्ताक्षर से लाखों की घपलेबाजी के लगाए गए आरोप उजागर होने के बाद विभागीय अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेकर कराए गए कार्यो की जांच कराई। चार कार्यो की जांच में 2,81,824 का फर्जी हस्ताक्षर से अतिरिक्त भुगतान कराए जाने में प्रधान, सचिव, तत्कालीन आरईएस जेई संजय श्रीवास्तव व तत्कालीन तकनीकी सहायक जयकरण सिंह को दोषी पाया था। जिसके बाद बीडीओ ने रिकवरी के आदेश दिए थे। विजयीपुर बीडीओ रत्नाकर त्...