जहानाबाद, मई 17 -- मेहंदीया, एक संवाददाता प्रखंड कार्यालय स्थित मनरेगा कार्यालय में प्रतिनियुक्त कर्मी रविकांत कुमार तकनीकी सहायक से शनिवार को मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। इसको लेकर पीड़ित रविकांत कुमार ने कलेर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। रविकांत ने बताया कि प्राक्कलन बनाने को लेकर हरेंद्र कुमार ग्राम कोनी कुट्टी एवं उनके कुछ अन्य साथियों द्वारा मारपीट की गयी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि इस घटना को लेकर पीड़ित रविकांत द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया है जांचोपरांत उचित कारवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...