गिरडीह, सितम्बर 25 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के फुलजोरी पंचायत के पंस सदस्य जहीरन खातुन ने बुधवार को गांडेय बीडीओ निशात अंजुम को आवेदन देकर पंचायत में कार्यरत मनरेगा जेई अब्दुल कादिर पर योजना के नाम पर घूस लेने का आरोप लगाया है। उन्होंने आवेदन की प्रतिलिपि गिरिडीह उपायुक्त, उप विकास आयुक्त और मनरेगा लोकपाल को भी दी है। आवेदन के माध्यम से उन्होंने कहा कि फुलजोरी पंचायत में वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 25-26 में कुल 228 एकड़ जमीन में आम बागवानी योजना की स्वीकृति की गई थी। स्वीकृत योजनाओं में कई ऐसी आम बागवानी है ज़हां एक भी पौधा नहीं लगाया गया है और पैसा की निकासी की जा रही है। काम किए बैगर पैसे की निकासी में जेई अब्दुल कादिर के द्वारा एक मास्टर रोल में 50 प्रतिशत राशि की वसूली की जा रही है। इस विषय में गांडेय बीडीओ निशात अंजुम ने कहा...