चाईबासा, फरवरी 4 -- चिड़िया।तीन फरवरी से आठ फरवरी के बीच चलाये जा रहे मनरेगा जागरूकता अभियान के तहत मनोहरपुर प्रखंड के सभी पंचायतों में मनरेगा सप्ताह मनाया जा रहा है । इसी क्रम मे चिड़िया पंचायत भवन और बिनुवा गांव के अंकुवा टोला में पंचायत की मुखिया की अगुवाई में मनरेगा जागरूकता रैली और बैठक आयोजित की गई। पंचायत भवन में मुखिया की अध्यक्षता में बैठक किया गया तथा मनरेगा अधिनियम 2005 के प्रावधानों को उपस्थित ग्रामीणों के बीच जानकारी साझा किया गया और हाथों में स्लोगन लिए जागरूकता रैली भी निकाला गया। मौके पर मौजूद थे मुखिया अल्बिना कड़ूलना स्वयं सेवक अलीना डांग , रोजगार सेवक किशुन नायक, जलसहिया रेखा कुमारी स्वस्थ सहिया सुनीता कच्छप, वीएलई चंद्र शेखर गोप , फीया फाउंडेशन कर्मी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...