गौरीगंज, जनवरी 6 -- गौरीगंज। मंगलवार को केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय में नवनियुक्त मनरेगा बचाओ संग्राम अमेठी के कोऑर्डिनेटर रामलखन शुक्ला का जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने कहा कि मनरेगा देश की ग्रामीण जनता और श्रमिकों की जीवनरेखा है। लेकिन वर्तमान जनविरोधी सरकार द्वारा इसे कमजोर करने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। कांग्रेस पार्टी इन नीतियों के खिलाफ पूरी मजबूती के साथ संघर्ष करती रहेगी। रामलखन शुक्ला ने नई जिम्मेदारी के लिए पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे मनरेगा योजना और मजदूरों के अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ कार्य करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...