नोएडा, जनवरी 15 -- ग्रेटर नोएडा। मनरेगा बचाओ संग्राम के अंतर्गत कांग्रेस ने गुरुवार को जेवर विधानसभा क्षेत्र के नीमका गांव में पंचायत स्तरीय जागरुकता बैठक आयोजित की। जिलाध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने बताया कि बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों और श्रमिकों को मनरेगा के मूल स्वरूप, अधिकारों और इस योजना में किए गए बदलाव से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया। इस कार्यकर्ताओं ने मनरेगा को बचाने का संकल्प लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि जेवर विधानसभा क्षेत्र की अन्य पंचायतों में भी जागरुकता बैठक कर मनरेगा बचाओ संग्राम को व्यापक जन आंदोलन का रूप दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...