सीवान, दिसम्बर 27 -- सिसवन। प्रखंड के घुरघाट गंगपुर सिसवन व अन्य पंचायतो में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में मनरेगा के नए नियमों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। घुरघाट पंचायत रोजगार सेवक अशोक कुमार ने उपस्थित लोगों को इन नियमों से अवगत कराया। रोजगार सेवक अशोक कुमार ने बताया कि सरकार ने मनरेगा के तहत कई नए नियम बनाए हैं, जिनका मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करना है। अब मनरेगा श्रमिकों को 100 दिनों के बजाय 125 दिनों का रोजगार मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...