सीवान, दिसम्बर 19 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। वर्ष 2025 में सीवान जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, यानि की डीआरडीए ने कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। इनमें मनरेगा के तहत जीविका भवनों के निर्माण, पौधरोपण, पीएम आवास योजना, स्कूलों में खेल मैदान समेत कई योजनाएं शामिल हैं। इससे ग्रामीण विकास को गति मिली है, साथ ही स्थानीय लोगों को इसका सीधा लाभ मिला है। मनरेगा व जीविका सशक्तिकरण के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों में जीविका भवन बनाए गए, इससे जीविका दीदियों को मजबूती मिली। इन उपलब्धियों से ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बढ़ी है, वहीं, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिला है। स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के माध्यम से स्वच्छता पर जोर देना प्रमुख उपलब्धियां शामिल हैं, जो ग्रामीण विकास के लिए एक मजबूत ढांचा तैयार कर रहे हैं। विभाग के अनुसार, वर्ष 2025 जिला...