महाराजगंज, अप्रैल 19 -- महराजगंज, निज संवाददाता। मनरेगा कार्यों के भुगतान में पेंच होने से इसकी चाल सुस्त हो गई है। ग्राम पंचायतों ने मनरेगा से खूब काम कराया लेकिन जब उसके भुगतान की बारी आयी तो लेट लतीफी शुरू हो गई। स्थिति यह है कि मनरेगा के पक्के व कच्चे काम का दिसंबर 2024 से अब तक भुगतान नहीं हुआ है। जिससे ग्राम पंचायतें कार्य कराने से परहेज कर रही हैं। महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों व कुछ विभागों द्वारा कार्य कराया जाता है। मनरेगा से कच्चा व पक्का दोनों प्रकार के कार्य कराए जाते हैं। इसमें कच्चा कार्य में चकमार्ग मिट्टी भराई, नहर,नाला मिट्टी कार्य, तालाब सुंदरीकरण आदि कार्य होते हैं। वहीं पक्का कार्य में खड़ंजा, इंटरलाकिंग, पंचायत भवन निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण, अन्नपूर्णा भवन का निर्म...