हरदोई, दिसम्बर 22 -- हरदोई। केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना का नाम बदले जाने के निर्णय के विरोध में जिला व शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा संयुक्त रूप से सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। जिलाध्यक्ष विक्रम पांडेय ने बताया कि दोपहर 12:30 बजे पुलिस लाइन के निकट गांधी प्रतिमा पर प्रदर्शन होगा। उन्होंने कहा कि यह निर्णय गांधी जी के विचारों और गरीब व मजदूर वर्ग के अधिकारों पर कुठाराघात है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...